Blog

कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में हुए नाबालिक से बलात्कार के आरोपी को एसडीओपी व थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे मे गिरफ्तार कर भेजा जेल

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में पीडिता व्दारा आरोपी भूपेन्द्र नायक निवासी स्लीमनाबाद के व्दारा गलत काम करने की रिपोर्ट पर से थाना स्लीमनानाबाद मे अपराध क्र. 534/2023 धारा 376,376(3) भादवि ¾ पाक्सो एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केडिया तथा अनुविभागीय अधिकारी स्‍लीमनाबाद श्री अखिलेश गौर के मार्ग दर्शन में फरार आरोपी की तलाश पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था ।
थाना स्‍लीमनाबाद प्रभारी उनि. नितिन कमल द्वारा टीम गठित कर आरोपी की तलाश पतासाजी दौरान मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि ग्राम निमास का भूपेन्द्र नायक छपरा नाका के पास देखा गया है यदि तत्काल दबिश दी जाये जो आरोपी को पकडने मे सफलता मिल सकती है सूचना पर छपरा नाका के पास एक व्यक्ति पुलिस की गाडी को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस व्दारा घेराबंदी कर पकडा जाकर नाम पता पूछा जो अपना नाम भूपेन्द्र कुमार नायक पिता गोविन्द प्रसाद नायक उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम निमास थाना स्लीमनाबाद का होना बताया जिसे अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गयी जो जुर्म करना स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है ।

उल्लेखनीय भूमिका- थाना प्रभारी स्लीमनाबाद उनि. नितिन कमल , महिला उनि. नेहा मौर्य महिला आर. नेहा मौर्य आर. दुर्गेश , बृजेश , सोने सिह की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button