प्रशासन

कटनी जिला पंचायत सीईओ ने समीक्षा बैठक में सभी जनपद सीईओ और उपयंत्रियों को दिए निर्देश, मतदान केंद्रों में चाक-चौबंद और पुख्ता मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति कर दो दिवस के अंदर दे रिपोर्ट

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी – आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदाताओं की सुविधाओं हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तमाम मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु जतन कर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। बुधवार को जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और उपयंत्रियों को स्वयं प्रॉपर मॉनिटरिंग करते हुए मूलभूत आवश्यक सुविधाएं जैसे भवन मरम्मत, रैंप निर्माण, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, फर्नीचर, शौचालय की उपलब्धता, साफ सफाई एवं अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति दो दिवस के अंदर करते हुए भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतदान केंद्रों में समुचित व्यवस्थाएं की जाना नितांत आवश्यक है। विधानसभा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। समीक्षा बैठक में समस्त जनपद पंचायत के सीईओ, पंचायत समन्वय अधिकारी,उपयंत्री एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी की मौजूदगी रही।

Related Articles

Back to top button