Blog

कटनी जिले में उमरियापान थाना क्षेत्र में पुलिस का अवैध शराब बेचने वालों पर सिकंजा, पढ़े कहा कि गई कार्रवाई

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

उमरियापान- कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा लगातार आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आदेशित किया गया है कि जहां भी अवैध कार्य हों रहे हों या मादक पदार्थ से संबंधित सूचना तलब की जा रही हों तो तत्काल कार्यवाही होना चाहिए इसको ध्यान में रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में उमरियापान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय के द्वारा 03.11.2023 को ग्राम बारगांव में स्कूल के पास एक व्यक्ति शराब रखे बेचने की फिराक पर खड़ा हैं, सूचना तलब के अनुसार पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद अखिलेश गौर को दी गई, जिस पर थाना प्रभारी उमरियापान सिध्दार्थ राय मय स्टॉफ के साथ रवाना होकर ग्राम हरदी नगर के पास से साक्षीगण गोलू दाहिया एवं बैजनाथ चौधरी दोनो निवासी उमरियापान ग्राम बारगांव मे स्कूल के पास जाकर देखा जो एक व्यक्ति स्कूल के सामने बने खेत की मेड़ की झाड़ियों की आड़ पर दो सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरियों में कुछ भरा हुआ तथा एक प्लास्टिक का थैला लिये खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे हमराह स्टॉफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम पता उमेश चक्रवर्ती पिता मगन चक्रवर्ती उम्र 43 वर्ष नि. बारगांव थाना उमरियापान का होना बताया। जिसके पास कब्जे में झाड़ियों की आड़ पर छिपाकर रखे दो सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरियों एवं प्लास्टिक का थैला को चैक किया गया जिसमें एक बोरी के अंदर तीन पेटी शराब प्रत्येक पेटी में 50 पाव, दूसरी बोरी के अंदर तीन पेटी शराब, प्लास्टिक थैला के अंदर 18 पाव कुल 318 पाव देशी प्लेन शराब (57 लीटर) कुल कीमती 31800 रुपये रखे मिला जिससे शराब के संबंध मे दस्तावेज मांगे गये जो कोई दस्तावेज पेश नही किया जिसमें पंचनामा कार्यवाही करते हुये आरोपी उमेश चक्रवर्ती के कब्जे से मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप नि. सिध्दार्थ राय, सउनि. कोदूलाल दाहिया, कार्य. प्र. आर. आशीष झारिया, कार्य.प्र. आर. अजय सिंह, आर.क. राकेश साहू, आर. क. मनोज कुम्हरे, आर. चालक रोहित झारिया की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button