कटनी- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद तथा सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप शिशिर गेमावत के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव में जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप अभियान के अंतर्गत कार्यालय कलेक्ट्रेट मे आयोजित अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागी दीप्ति प्रजापति शासकीय महाविद्यालय बरही ने सहभागिता कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी की प्रतिभागी प्रतीक्षा कोरी नेे द्वितीय स्थान एवं शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद की प्रतिभागी दीपाली विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान पर रहीं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद एवं जिला पंचायत के सी.ई.ओ तथा नोडल अधिकारी स्वीप ने महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता का संदेश प्रसारित करती हुईं रंगोली का अवलाकन कर छात्राओं का उत्साह वर्धन किया तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता में श्रीमती संस्कृति शर्मा संयुक्त कलेक्टर, श्रीमती ज्योति सिंह महाप्रबंधक उद्योग एवं पूजा द्विवेदी जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग का निर्णायक मण्डल में सराहनीय योगदान रहा। इस दौरान परियोजना अधिकारी मृगेन्द्र सिंह ,रजीव चौदहा,रामसुजान दिवेदी,डी.पीसी डेहरिया और डॉ चित्रा प्रभात का विशेश योगदान रहा। रंगोली प्रतियोगिता में दस महाविद्यालयों के प्रतिभागियों द्वारा सहभागिता की गई। बनाई गई रंगोली के माध्यम से प्रतिभागियों ने 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में बढ़- चढ़कर मतदान करने की अपील की। साथ ही बड़े बूढ़े हो या जवान सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय बरही के प्राचार्य प्रो आर के त्रिपाठी एवं स्वीप प्रभारी डॉ अरविन्द सिंह का मार्गदर्शन रहा।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आर. के. त्रिपाठी, स्वीप प्रभारी एवं कार्यक्रम अधिकारी रा. से. यो. डॉ. अरविंद सिंह, प्रियंका तोमर, डॉ. रश्मि त्रिपाठी, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. आर. जी. सिंह, डॉ के के विश्वकर्मा, डॉ. शिवानी बर्मन, डॉ के के निगम, डॉ राकेश दुबे, डॉ. नीलम चतुर्वेदी, श्री मनीष मिश्रा, श्रीमती अनीता सिंह, पवन दुबे, ऋषभ त्रिपाठी, श्री कृष्णपाल सिंह, सोनम पाण्डे, डॉ पुष्पेन्द्र तिवारी, डॉ रूपा शर्मा, अनुराग सोनी, कैश अंसारी, रावेंद्र साकेत, सुश्री संतोषी तिवारी, सौरभ सिंह, पुष्पलता विश्वकर्मा तथा स्टॉफ के अन्य सदस्य, रासेयो स्वयंसेवको एवं विद्यार्थियों द्वारा दीप्ति प्रजापति को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।