KKK NEWS कटनी जिले की चारों सीट पर बीजेपी का कब्जा बड़वारा में धीरेंद्र सिंह सबसे ज्यादा₹50993 वोट से जीते
कलयुग की कलम से राकेश यादव
कटनी जिले की चारों सीट पर बीजेपी का कब्जा बड़वारा में धीरेंद्र सिंह सबसे ज्यादा₹50993 वोट से जीते
कटनी जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिए रविवार को वोटो की गिनती हुई कृषि उपज मंडी परिसर में 14 टेबलों पर काउंटिंग की गई विजयराघवगढ़ से भाजपा के संजय पाठक बहोरीबंद विधानसभा से प्रणय पांडे मुड़वारा से संदीप जयसवाल विजय हुए भाजपा को जनता जनार्दन का अपार समर्थन मिला

मध्य प्रदेश चुनाव कटनी जिला में चारों विधानसभा में भाजपा की जीत का जश्न देखने को मिल रहा है इस तार में आज वोटिंग काउंटिंग के कुछ दूरी में भाजपा के सभी टेंट में भाजपा कार्यकर्ताओं की खुशी मनाते का जश्न दिखता रहा है जिसमें बड़वारा विधानसभा के प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह के पार्टी कार्यालय जो मतगणना कुछ भी दूरी पर था जहां पर जश्न का माहौल दिखा जिसमें
कटनी जिला के जिला अध्यक्ष दीपक टंडन पूर्व जिला अध्यक्ष पीतांबर टोपनानी बसंत चौरसिया संदीप सोनी अन्य सभी कार्यकर्ताओं द्वारा खुशी का जश्न मनाते हुए सभी कार्यकर्ताओं को भोजन एवं चाय की व्यवस्था की गई सभी कार्यकर्ताओं में खुशी एवं जश्न का माहौल दिखाई दिया
 
				 
					
 
					
 
						


