KKK NEWS उमरिया पान के अंधेली बाग स्टेडियम में स्वर्गीय मुरारी लाल चौरसिया(कल्लू भैया) की स्मृति में खेली गई 27वीं संतोष ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला बुधवार को डब्लूसीआर जबलपुर और नागपुर टीम के बीच खेला गया जिसमें जबलपुर की टीम ने 80 रनों से संतोष ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया
कलयुग की कलम से राकेश यादव
उमरिया पान के अंधेली बाग स्टेडियम में स्वर्गीय मुरारी लाल चौरसिया(कल्लू भैया) की स्मृति में खेली गई 27वीं संतोष ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला बुधवार को डब्लूसीआर जबलपुर और नागपुर टीम के बीच खेला गया जिसमें जबलपुर की टीम ने 80 रनों से संतोष ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया
कटनी ढीमरखेड़ा उमरिया पान-फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जबलपुर की टीम ने 80 रनों से मैच पर कब्जा कर लिया और संतोष ट्रॉफी अपने नाम कर ली विजेता व उपविजेता टीम को सांसद हिमाद्री सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी केडीए अध्यक्ष पीतांबर टोपनानी जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शील्ड व अन्य पुरस्कार दिए प्रतियोगिता में कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद भी शामिल हुए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया

कटनी कलेक्टर प्रशंसकों के बीच बैठकर मैच का आनंद लेते हुए
जबलपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 180 रनों का स्कोर खड़ा किया लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागपुर की टीम ने सभी खिलाड़ी 18 ओवर में 100 रन के स्कोर पर ढेर हो गए जिससे 80 रनों से जबलपुर की टीम ने इस मैच को जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया नागपुर के खिलाड़ी आकाश को मैन ऑफ द सीरीज और जबलपुर के खिलाड़ी अरबाज़ को मैन ऑफ द मैच जबकि उमरिया के खिलाड़ी ऋतिक चौरसिया को बेस्ट कैच का पुरस्कार दिया गया
स्टेडियम में प्रशंसकों की भरमार

 शाहिद अहमद और राजन पांडे ने अंपायरिंग की कमेंट्री गोल्डी चौरसिया सोलू पटेल और स्कोरिंग संदीप चौरसिया प्रिंस अरोड़ा ने किया इस अवसर पर जिला मंत्री विजय दुबे मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह जिला पंचायत सदस्य कविता राय उमरिया पान सरपंच अटल व्यवहार शिवकुमार चौरसिया राजा चौरसिया राजेश व्यवहार सिद्धार्थ दीक्षित शैलेंद्र पौराणिक जितेंद्र अरोरा विजय गुप्ता बसंत चौरसिया प्रशांत राय अध्यक्ष आशीष चौरसिया प्रदीप चौरसिया पप्पू चौरसिया सहित ग्रामीण क्षेत्र से हजारों की संख्या में आए खेल प्रेमियों ने जमकर मैच का आनंद लिया पान उमरिया की अंधेली बाग खेल मैदान में इतनी संख्या में भीड़ लोगों को जहां जगह मिली वहां पर बैठकर किसी के छत पर तो कई प्रशंसकों ने झाड़ में चढ़कर तो कैयो ने बाउंड्री में चढ़कर मैच का आनंद लिया
शाहिद अहमद और राजन पांडे ने अंपायरिंग की कमेंट्री गोल्डी चौरसिया सोलू पटेल और स्कोरिंग संदीप चौरसिया प्रिंस अरोड़ा ने किया इस अवसर पर जिला मंत्री विजय दुबे मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह जिला पंचायत सदस्य कविता राय उमरिया पान सरपंच अटल व्यवहार शिवकुमार चौरसिया राजा चौरसिया राजेश व्यवहार सिद्धार्थ दीक्षित शैलेंद्र पौराणिक जितेंद्र अरोरा विजय गुप्ता बसंत चौरसिया प्रशांत राय अध्यक्ष आशीष चौरसिया प्रदीप चौरसिया पप्पू चौरसिया सहित ग्रामीण क्षेत्र से हजारों की संख्या में आए खेल प्रेमियों ने जमकर मैच का आनंद लिया पान उमरिया की अंधेली बाग खेल मैदान में इतनी संख्या में भीड़ लोगों को जहां जगह मिली वहां पर बैठकर किसी के छत पर तो कई प्रशंसकों ने झाड़ में चढ़कर तो कैयो ने बाउंड्री में चढ़कर मैच का आनंद लिया
 
				 
					
 
					
 
						


