कटनी- मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत जैन मंदिर में बीती रात चाेरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी और छत्र चूरा ले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस सीसीवीटी फुटेज के आधार पर अज्ञात चाेरों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार यह पूरी वारदात ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत सिलौंडी पुलिस चौकी के ग्राम कछार गांव की है। सिलौंडी ग्राम पंचायत सरपंच कैलाश चंद्र जैन ने बताया कि रात 1 बजे के आसपास अज्ञात चोरों ने मंदिर में धावा बोलकर जैन मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं। चोरों ने दान पेटी और छत्र चुरा ले गए है।
दान पेटी में करीब सवा लाख रुपए होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। वहीं घटना सीसीटीवी फुटेज तीन युवक बाइक में आते हुए नजर आ रहे हैं। युवकों के हाथ में लोहे की रॉड भी दिखाई दे रही है। फिलहाल इस पूरे मामले की शिकायत सिलौंडी चौकी पुलिस से की गई है। फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।