Blog

एमपी के कटनी जिले में मतदाताओं में जागरूकता लाने प्रशासन की अनूठी पहल, एलपीजी सिलेंडर पर ‘पहले वोट डलेगा, फिर खाना बनेगा’ के स्टीकर लगाए गए

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- घरेलू गैस सिलेंडर अब तक रसोई में भोजन बनाने के काम ही आता रहा है लेकिन अब यह जिलेभर में मतदाताओं को मतदान करने के लिए भी जागरूक करेगा। मतदाता जागरूकता के लिए नवाचार करते हुए जिला प्रशासन की यह पहल अब घरों की रसोई तक पहुंचेगी और इसका माध्यम गैस सिलेंडर बनेंगे। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशानुसार स्वीप की गतिविधियों के तहत मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने यह अनूठी पहल की गई है।
जानकारी के अनुसार जिले के सभी रसोई गैस वितरकों द्वारा एलपीजी सिलेंडर पर ‘पहले वोट डलेगा, फिर खाना बनेगा’ के स्टीकर लगाए गए हैं। इसके साथ ही रसोई गैस वितरण एजेंसियों पर ‘आपका वोट-आपकी ताकत’ लिखे बैनर भी लगाए गए हैं।

निष्पक्ष व निर्भीक तरीके से करें मतदान, न हो वाद-विवाद

विधानसभा चुनाव बहोरीबंद विधानसभा में शांति व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है। बहोरीबंद विधानसभा की संवेदनशील मानी जाने वाली ग्राम पंचायत मोहतरा जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव वाद-विवाद निर्मित हुआ था, वहां बुधवार को स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर पहुंचे। ग्रामीणों से संवाद किया।
एसडीओपी ने कहा कि यह लोकतंत्र का उत्सव है। इस उत्सव में सभी मतदाताओं को सहभागिता दिखानी है। लोकतंत्र के महायज्ञ में शामिल होकर अपने मताधिकार का उपयोग करे।

कोटवारों को किया गया प्रशिक्षित

विधानसभा चुनाव 2023 मे प्रशासनिक अमले की कमी को पूर्ति करने हेतु कोटवारों को भी प्रशिक्षण थाना बाकल में दिया गया। एसडीओपी ने निर्वाचन संबंधित सभी जानकारियां कोटवारों को प्रदान की। इस दौरान थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button