प्रशासन

कटनी जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत् जिले भर में दीवार लेखन, चौपाल, मानव श्रृंखला, रंगोली और अन्य माध्यमों से दिया जा रहा मतदाता जागरूकता संदेश

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत के सीईओ एवम नोडल अधिकारी स्वीप शिशिर गेमावत के अनवरत मार्गदर्शन में मतदाता जागरुकता को लेकर जिले भर में स्वीप की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। जिसमें मतदाताओं को मतदाता जागरूकता संबंधी जानकारियां प्रदान कर उन्हें मतदान के लिये प्रेरित भी किया जा रहा है।
 इसी परिप्रेक्ष्य में जिले की सभी विधानसभाओं के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मानव श्रृंखला, चौपाल, रंगोली ,नुक्कड़ नाटक, दीवार लेखन और अन्य माध्यमों से मतदाता जागरुकता को लेकर विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत् मतदाता जागरुकता से संबंधित नारे दीवारों पर लिखे जा रहे हैं। ’’सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’’, ’’वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है’’, लाना नहीं नियत में खोट, नोट से बढ़कर होता है वोट, इस तरह के मतदाता जागरुकता के नारों को दीवारों पर लिखकर शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है ताकि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सनिश्चित हो सके।

ढीमरखेड़ा के जनपद सीईओ ने लगाई चौपाल

ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सीईओ यजुवेंद्र कोरी ने विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदान के प्रति बेरुखी दिखाने वाली ग्राम पंचायते क्रमशः झिर्री, खमरिया, एवं अतरिया कटारिया मे जनपद सहायक यंत्री और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के बीसी के साथ भ्रमण कर चौपाल लगाई और लोकतंत्र की सशक्तिकरण के लिए शत प्रतिशत मतदान करने के ग्रामीण जानो क़ो समझाइस दी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय गारंटी योजना में कार्य कर रहे श्रमिकों को एपीओ अजीत सिंह ने स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी में मतदान किए जाने का संकल्प दिलाया।

Related Articles

Back to top button