प्रशासन

कटनी जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं में सुधार लाने कलेक्टर की अध्यक्षता में जिले के समस्त शासकीय हाईस्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों एवं प्रभारियों की बैठक 24 नवंबर को

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी – जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं में सुधार लाने हेतु कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की अध्यक्षता में जिले के समस्त शासकीय हाईस्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों एवं प्रभारियों की बैठक 24 नवंबर को कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार कक्ष में दोपहर 12:00 बजे से आयोजित की गयी है।
बैठक के दौरान निर्धारित विभिन्न एजेंडों जैसे आधार प्रश्नबैंक वितरण की स्थिति, मासिक टेस्ट का विश्लेषण, मासिक टेस्ट परिणाम के आधार पर आगामी रणनिति, आधार प्रश्नबैंक के आधार पर अभ्यास की स्थिति, त्रैमासिक परीक्षा में 40 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम की समीक्षा, त्रैमासिक परीक्षा परिणाम की स्थिति एवं विगत सत्र 2022-23 की वार्षिक परिणाम से तुलना, रेमेडियल कक्षाओं के संचालन की स्थिति, पाठयक्रम की स्थिति सहित स्मार्ट क्लास की उपलब्धता एवं उपयोग के संबंध में समीक्षा की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी पी सिंह ने जिले के शासकीय हाईस्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों एवं प्रभारियों को 24 नवंबर को आयोजित बैठक में निर्धारित एजेन्डानुसार जानकारी एवं विद्यालय की अन्य समस्त जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

Related Articles

Back to top button