कटनी – मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गई है जिन्हे 3 दिसंबर को मतगणना के दौरान स्ट्रांग रूम से बाहर निकाला जाएगा।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती साधना परस्ते ने मान्यता प्राप्त राजनेतिक दल तथा प्रत्याशी और उनके एजेंट को रिटर्निंग ऑफिसर को अनुमति एवं पहचान पहचान पत्र प्राप्त कर 3 दिसंबर तक पूरे 24 घंटे विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए स्ट्रांग रूम का सुरक्षा घेरा के बाहर से एल ई डी टीव्ही देखकर निगरानी कर सकने का लेख किया है।
विदित हो की कृषि उपज मंडी पहरुआ परिसर में विधानसभावार बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षा बल तैनात किए गए है। स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे व एल ई डी टी व्ही स्क्रीन भी लगाई गई है । कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय में भी एल ई डी टी व्ही स्क्रीन लगाई गई है। जिसके माध्यम से स्ट्रांग रूम की सतत निगरानी की जा रही है।