प्रशासन

मंदसौर में शामगढ़ थाना पुलिस वाहन सड़क पर खड़े ट्रक से टकराया, TI सहित चार लोग घायल, ड्राइवर की मौके पर मौत, ट्रक मालिक एवं चालक पर प्रकरण दर्ज

Kalyug Ki Kalam se Rameshwar Tripathi ki report

भोपाल/मंदसौर- गश्ती के दौरान अजयपुर फंटे पर गुरुवार रात जिले की शामगढ़ थाना पुलिस का वाहन खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में पुलिस वाहन के चालक की मौत हो गई। थाना प्रभारी एवं सुरक्षा समिति की तीन युवक घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि पुलिस के वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने ट्रक मालिक एवं चालक पर प्रकरण दर्ज किया है।

चालक की मौत, कई पुलिसकर्मी घायल

पुलिस के अनुसार गश्ती वाहन रात 2.30 बजे अजयपुर फंटे से गुजर रहा था, तभी यहां खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इसमें पुलिस वाहन का चालक 56 वर्षीय अल्लानूर पुत्र मोहम्मद हुसैन मंसूरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं टीआइ नारायणसिंह मरावी एवं ग्राम सुरक्षा समिति सदस्य 23 वर्षीय गौतम पुत्र राजेश, 23 वर्षीय लोकेश पुत्र रामलाल एवं 21 वर्षीय सौरम पुत्र श्याम सक्सेना घायल हो गए। टीआइ मरावी के सिर पर चोट लगी है। गौतम एवं लोकेश को जिला चिकित्सालय रैफर किया गया। वहीं सौरभ की स्थिति प्राथमिक उपचार के बाद ठीक बताई जा रही है।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। लापरवाही पूर्वक ट्रक को बीच सड़क पर खड़ा करने और सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं करने पर पुलिस ने ट्रक मालिक जीरापुर जिला राजगढ़ निवासी शाबीर पुत्र रज्जाक खां और ट्रक चालक सुनील पुत्र हरिसिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button