प्रशासन

साहूकार की धमकी से परेशान होकर किसान ने दी जान, पेड़ से फांसी पर लटका मिला शव..15 हजार कर्ज के बदले 60 हजार चुका रहा था किसान, परिजनो ने साहूकार पर लगाए आरोप

Kalyug Ki Kalam Se Rameshwar Tripathi ki Report

टीकमगढ़/निवाड़ी- एक बार फिर मध्यप्रदेश में कर्ज से परेशान होकर एक किसान ने अपनी जान दे दी। घटना निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना इलाके के बरियन खिरक मोहल्ले की है। जहां रहने वाले किसान का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है। मृतक किसान की पत्नी ने साहूकार से कर्ज लेने और बार-बार धमकी दिए जाने व मारपीट किए जाने की बातें पुलिस को बताई हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

किसान ने कर्ज से परेशान होकर दी जान

जानकारी के मुताबिक बरियन खिरक मोहल्ले का रहने वाला किसान शिवदयाल कुशवाहा कर्ज से परेशान था। साहूकार के द्वारा मिल रही धमकियों से परेशान चल रहे किसान शिवदयाल ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजन को जब शिवदयाल के सुसाइड करने की खबर लगी तो वो भागते हुए मौके पर पहुंचे और इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

15 हजार के चुकाए 60 हजार

मृतक शिवदयाल की पत्नी ने बताया कि पति शिवदयाल ने पृथ्वीपुर के रहने वाले साहूकार गुडडू त्रिवेदी से कुछ साल पहले 15 हजार रुपए का कर्ज लिया था। जिसे वह जमीन और जेवर बेचकर अब तक करीब 60 हजार रुपए दे चुका था। इसके बाद भी साहूकार और पैसे चुकाने के लिए तरह तरह से दबाव रहा था। धमकी दी जा रही थी कि पैसा नहीं दिया तो घर में ताला डाल देंगे। पति के साथ मारपीट भी की गई थी। इसी से परेशान होकर पति को मजबूरन आत्महत्या करना पड़ी।

Related Articles

Back to top button