शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन के लिये बॉर्डर मीटिंग कल9 जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक होंगे शामिल
मध्य प्रदेश-सतना 13 अक्टूबर 2023/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 5 राज्यों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। प्रशासन द्वारा आदर्श आचरण संहिता के पालन एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिये संपूर्ण जिले में प्रभावी कार्यवाहियां भी निरंतर की जा रही हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश राज्य के जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की बैठक 14 अक्टूबर को सतना जिला मुख्यालय में आयोजित की जा रही है। सतना जिले की सीमा से लगने वाले जिले एवं अंर्तराज्यीय सीमा के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की बॉर्डर मीटिंग कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपरान्ह 4 बजे से आयोजित की गई है। जिसमें सतना सहित सीमावर्ती जिले रीवा, मैहर, सीधी, शहडोल, कटनी, पन्ना तथा उत्तरप्रदेश के बांदा और कर्वी जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे।