प्रशासन

घर में बिछी थी जुएं की बिसात, फ्रिज में रखा था वन्य प्राणी का मांस, एसडीओपी स्लीमनाबाद कर रहे थे विशेष पुलिस टीम का नेतृत्व, 12 हुए गिरफ्तार

कलयुग की कलम से राकेश यादव

घर में बिछी थी जुएं की बिसात, फ्रिज में रखा था वन्य प्राणी का मांस, एसडीओपी स्लीमनाबाद कर रहे थे विशेष पुलिस टीम का नेतृत्व, 12 हुए गिरफ्तार

*कटनी।* जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम उस वक्त हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब जबलपुर से आई डीआईजी की विशेष टीम ने स्लीमनाबाद के शातिर बदमाश बल्लन तिवारी के घर अचानक छापामार कार्यवाही की। छापामार दल का नेतृत्व स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर ने किया। विशेष टीम ने उक्त ठिकाने से 12 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इसके साथ ही फ्रिज में रखे जंगली जानवर के मांस और पॉइंट 2 के 89 जिंदा कारतूस को भी बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में से ज्यादातर जबलपुर नरसिंहपुर के हैं। मुख्य आरोपी कार्यवाही के दौरान भाग निकलने में कामयाब हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।

*लंबे समय से चल रहा था जुआ*

पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्लीमनावाद थाना क्षेत्र के बंधी स्टेशन निवासी शातिर निगरानीशुदा बदमाश बल्लन तिवारी के घर लंबे समय से जुएं की फड़ लग रही थी। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में जुआ फड़ संचालित होने की खबरें लंबे समय से मिल रही थी, लेकिन उसके बाद भी इस पूरे मामले में स्लीमनाबाद थाना प्रभारी चुप्पी साधे बैठे थे। जिस कारण छापामार कार्यवाही के बाद पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने थाना प्रभारी स्लीमनाबाद को लाइन अटैच कर दिया है।

*बाहरी जुआड़ियो का बना हुआ था अड्डा*

कार्यवाही के दौरान विशेष टीम ने पनागर निवासी 45 वर्षीय निजाम खान, रजा चौक जबलपुर निवासी 38 वर्षीय शहजाद मुसलमान, बड़ी ओमती जबलपुर निवासी 32 वर्षीय आबिद अली, बहोरा बाग जबलपुर निवासी 34 वर्षीय मोहम्मद आरिफ, 30 वर्षीय मोहम्मद इमरान, भानतलैया जबलपुर निवासी 48 वर्षीय रजनीश वर्मा, सिहोरा जबलपुर निवासी 39 वर्षीय लाल जी प्रसाद पटेल, 54 वर्षीय सिहोरा निवासी राजू गुप्ता, हाथीताल जबलपुर निवासी 26 वर्षीय अभिषेक गुप्ता, रांझी जबलपुर निवासी 38 वर्षीय आजाद विश्वकर्मा, पनागर जबलपुर निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद अनवर, पान उमरिया निवासी 24 वर्षीय अंकुर पांडे, गोटेगांव नरसिंहपुर निवासी 51 वर्षीय भैयाजी पटेल को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। जुआ फड़ से पुलिस ने नगद 1 लाख 33 हजार 500 रुपए व 12 मोबाइल, एक चार पहिया वाहन, फ्रिज में रखा जंगली जानवर का मांस, पॉइंट 2 का 89 जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट एवं 9बी, 39, 51 वन्य प्राणी अधिनियम 1972 एवं 27 आर्म्स एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही की है।

Related Articles

Back to top button