KKK NEWS कलेक्टर अविप्रसाद और एसपी अभिजीत रंजन ने ढीमरखेड़ा के आदिवासी ग्रामों का किया संयुक्त दौरा
कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्टर अविप्रसाद और एसपी अभिजीत रंजन ने ढीमरखेड़ा के आदिवासी ग्रामों का किया संयुक्त दौरा
कटनी ढीमरखेड़ा-अफसरो ने आदिवासी ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों को मतदान करने के संबंध में प्रेरित किया बिछुआ ग्राम के मतदान केंद्र में कलेक्टर ने गांव के बुजुर्ग मतदाताओं का तिलक वंदन और पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया महिला बाल विकास विभाग के द्वारा मतदान के संबंध में रंगोली एवं मानव श्रृंखला बनाई गई निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान के लिए अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों ने शपथ ली स्कूली बच्चों ने सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारो के साथ रैली निकाली
ग्राम उचेहरा बलवारा वा कोकोडबरा में अधिकारियों ने ग्रामीणों से चर्चा की विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किय
अफसरों ने बिना किसी प्रलोभन के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने के लिए ग्रामीणों से कहा इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं पर चर्चा भी अधिकारियों ने की और चुनाव के बाद उसके निराकरण का आश्वासन अफसरों ने दिया इस दौरान जनपद सीईओ यजुवेंद्र कोरी थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान रेंजर अजय मिश्रा परियोजना अधिकारी आरती यादव बीआरसी प्रेम कोरी सहायक यंत्री एके उसरेठे एपीओ अजीत सिंह परिहार सहित अन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे