कटनी- मध्यप्रदेश में चुनाव की तारीखें जैसे जैसे नजदीक आ रही हैं वैसे वैसे प्रदेश में चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रहा है। इन दिनों पार्टियों से घोषित किए जा रहे उम्मीदवारों और निर्दीय चुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों द्वारा नामांकन फॉर्म भरने का सिलसिला चल रहा है। ऐसे में नामांकन केंद्रों में लगातार प्रत्याशियों के अजब गजब कारनामें भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक कारनामा कटनी जिले की मुड़वारा विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड से घोषित किए गए प्रत्याशी द्वारा बुदवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में किया गया, जिसकी चर्चा संबंधित विधानसभा सीट पर ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में होने लगी है।
विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी करने वालों के लिए मुख्य निर्वाचन आयोग की ओर से नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर सुनिश्चित की है। यानी इससे पहले ही सभी राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों को अपनी अपनी विधानसभा सीट से नामांकन करना है। ऐसे में प्रदेश की सभी सीटों को लेकर लगातार प्रत्याशी नामांकन केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। इसी बीच कई जगहों से प्रत्याशियों के अजब गजब कारनामें भी सामने आ रहे हैं।
अधिकारी ने गिने 10 हजार सिक्के
उम्मीदवार लगातार कलेक्ट्रेट पहुंच कर निर्धारण कक्ष से आवेदन लेकर नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं। आज जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर मुड़वारा विधानसभा सीट से उम्मीदवारी कर रहे संदीप नायक नामांकन फॉर्म भरने पहुंचे। इस दौरान खास बात ये रही कि संदीप नायक अपने कंधों पर एक भारी भरकम बोरी रखे हुए थे। कक्ष के बाहर जब उनसे बोरी के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि, इस बोरी में वो नामांकन की रकम के एक एक रुपए के 10 हजार सिक्के लेकर आए हैं। ऐसे में नामांकन फॉर्म भरने के बाद जब उन्होंने फीस जमा की तो चुनाव अदिकारी हैरान रह गए। लंबी जद्दोजहद के बाद उन्होंने 10 हजार सिक्के गिनकर शुल्क रसीद के साथ संदीप नायक का नामांकन भक लिया। इसके बाद अलावा आम आदमी पार्टी द्वारा भी नामांकन पत्र जमा किया गया है।