भोपाल- कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह के इस्तीफे की सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। दिग्विजय सिंह के त्याग पत्र को भाजपा प्रवक्ता डा. हितेष वाजपेयी ने भी शेयर किया था। इसके बाद कांग्रेस नेता ने वाजपेयी के खिलाफ क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी। जांच के बाद भोपाल की क्राइम ब्रांच ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर, डा. हितेष वाजपेयी ने कहा है कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। यदि गलत किया है तो मैं जेल भी जाने को तैयार हूं।
दरअसल, रविवार को कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हुई थी। इसके बाद लिस्ट में अपने उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिलने से खफा दिग्विजय सिंह के इस्तीफे की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस इस्तीफे को भाजपा के प्रवक्ता डा. हितेष वाजपेयी ने भी ट्वीट किया था। हालांकि हितेष वाजपेयी ने बाद में ट्वीट डिलिट कर दिया था।
दिग्विजय ने की थी कार्रवाई की बात
इसके बाद दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पार्टी ने इसका खंडन भी किया था और एफआईआर दर्ज कराने की बात कही थी। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि भाजपा झूठ बोलने में माहिर है। मैंने 1971 में कांग्रेस की सदस्यता ली थी। पद के लिए नहीं, बल्कि विचारधारा से प्रभावित होकर जुड़ा था और जीवन की आखिरी सांस तक कांग्रेस में रहूंगा। इस झूठ की मैं पुलिस में शिकायत दर्ज करा रहा हूं।
हितेष वाजपेयी को क्लीन चिट
इस मामले में कांग्रेस की ओर से शिकायत के बाद जब जांच हुई तो डा. हितेष वाजपेयी को क्लीन चिट मिल गई। क्योंकि वाजपेयी की ओर से ट्वीट करने के कुछ देर बाद ही ट्वीट को हटा लिया गया था। लेकिन, क्राइम ब्रांच ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में इस पत्र को बनाने वाली की तलाश में जुट गई है।
