Blog

जबलपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, पिस्टल से चलाई गोली, निशाना चूका और निर्दोष को लगी – देखें वीडियो

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर- शहर में लगातार बदमाशो के हौसले बुलंद हो रहे है। शहर के जो बदमाश है वह खुलेआम दिन हो या रात वह कही भी किसी भी इलाके में गोलीबारी कर लोगो को अपना निशाना बना रहे है।
ताजा मामला जबलपुर के थाना हनुमानताल में सामने आया है। जहां पर शुभम, आयुष और जितेंद्र सोनकर ने एक वकील के घर के सामने खड़े होकर पिस्टल से किसी की जान लेने फायरिंग शुरू कर दी। जोकि उसे न लगकर एक आम युवक को लग गई।

देखें वीडियो-

जानकारी के अनुसार पिस्टल से निकली गोलियां पास ही रहने वाले राहुल श्रीवास नाम के युवक को जा लगी। जिससे राहुल घायल हो गया. उसे घायल अवस्था मे जबलपुर के मेडिकल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। इधर इस पूरे मामले पर थाना हनुमानताल पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर फरार बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button