मध्यप्रदेश

अनूपपूर जिले के पुलिस अधीक्षक की कार और बाइक के बीच हुई जोरदार भिंड़त, मौके पर 1 की मौत

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

मध्यप्रदेश के अनूपपूर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एसपी की गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी है। जिस वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है। जिसे इलाज के दौरान जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही इस घटना में एसपी की गाड़ी का चालक भी घायल बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा अनूपपुर से अमरकंटक की तरफ जाने वाले रास्ते बैंरीबांध गांव के पास का बताया जा रहा है। एसपी की गाड़ी और हादसे का शिकार हुए बाइक सवार की गाड़ी तेज स्पीड में थी। जिसके कारण अनियंत्रित होकर बाइक सवार और कार की आमने-सामने जबरदस्त भिंड़त हो गई।
एसपी की गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त
इस हादसे में पुलिस अधीक्षक की गाड़ी के सामने का हिस्स बुरी तरह क्षतिगस्त हुआ है। हादसा इतना जोरदार था कि बाइक काफी दूर जाकर गिरी। इस हादसे की सूचना तुरंत ही शहडोल जोन के एडीजीपी दी गई। जिसके बाद उन्होंने अनूपपुर जिला अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली।

Related Articles

Back to top button