Blog

स्टेट जीएसटी एंटी ईवेजन टीम का जबलपुर और भोपाल में छापा, 7.25 करोड़ की कर चोरी पकड़ी

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

जबलपुर- स्टेट जीएसटी एंटी ईवेजन ब्यूरो की टीम ने जबलपुर और भोपाल में छापे की अलग-अलग कार्रवाई की। जबलपुर में टीम ने 7.25 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी, जबकि भोपाल और नर्मदापुरम के सिगरेट, तंबाकू विक्रेताओं के यहां टैक्स चोरी उजागर की। जबलपुर में टीम ने चंदन कॉलोनी रांझी में संचालित मोबाइल व इंटरनेट रिचार्ज सर्विसेज देने वाली होलसेल कंपनी 365 टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय पर छापा मारकर 7.25 करोड़ रुपए की टैक्स की चोरी पकड़ी। कंपनी ने यह राशि जमा करा दी है। इधर, चार टीमों ने भोपाल में जुमेराती में ग्लोबल मार्केटिंग एजेंसी और नर्मदापुरम में एमबीएम के यहां छानबीन की। जांच में पाया गया कि टैक्स ज्यादा होने से कारोबारी बिना टैक्स के ही तंबाकू एवं तंबाकू उत्पाद बेचते हैं।
रांझी चंदन कॉलोनी में संचालित 365 टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय पर छापे की कार्रवाई की गई। कंपनी ने खरीदी की तुलना में बिक्री कम दिखाई। टैक्स चोरी पकड़ी गई।

जीएस कंवर, संयुक्तआयुक्त,स्टेट जीएसटी, एन्टी ईवेजन ब्यूरो

Related Articles

Back to top button