प्रशासनमध्यप्रदेश

कटनी जिले में ईद-उल-फितर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त विजयराघवगढ़, बहोरीबंद, ढ़ीमरखेड़ा को अपने अनुभाग एवं तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कार्यापालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कटनी जिले में ईद-उल-फितर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त विजयराघवगढ़, बहोरीबंद, ढ़ीमरखेड़ा को अपने अनुभाग एवं तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कार्यापालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।

कलयुग की कलम कटनी-प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 मार्च या 1 अप्रैल को (चंद दिखने के अनुसार) ईद-उल-फितर का त्यौहार कटनी जिले अंतर्गत सभी प्रमुख स्थानों में मनाया जायेगा। इस अवसर पर जनसामान्य की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से अपर जिला मजिस्ट्रेट साधना परस्ते द्वारा कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है।

सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्रा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट कटनी को बनाया गया है। एवं अनुविभागीय अधिकारी विजयराघवगढ़, बहोरीबंद, ढ़ीमरखेड़ा को अपने अनुभाग एवं तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कार्यापालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

इन कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की लगी ड्यूटी

अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश में बीके मिश्रा तहसीलदार कटनी (शहरी) एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी नगीना मस्जिद, मिशन चौक, शहर जामा मस्जिद, ईश्वरीपुरा वार्ड, नूरी (छोटी) मस्जिद एवं आजाद चौक में, राकेश अहिरवार अधीक्षक एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भू-अभिलेख कार्यालय कटनी की ड्यूटी ईदगाह, आदर्श कॉलोनी, वक्फ मस्जिद, अल्फर्टगंज, सुभाष चौक, इस्हाकिया मस्जिद, अहमद नगर कटनी में, अजीत तिवारी तहसीलदार कटनी (ग्रामीण) एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी अबू जर गफफारी मस्जिद, झर्रा टिकरिया, एक मिनारा (अजीमिया) मस्जिद, बरगवां, गौसिया मस्जिद, बरगवां कटनी में लगाई गई है।

इसी प्रकार रामटेके हर्षवर्धन ए.एस.एल.ओर. भू-अभिलेख कार्यालय कटनी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी मस्जिद, मंगल नगर, वक्फ मस्जिद, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कटनी, जामा मस्जिद रजा नगर, एन. के. जे. कटनी, नूरूल बशर मस्जिद, एन. के. जे. बजरिया कटनी में, नेहा जैन नायब तहसीलदार नजूल कटनी कार्यपालन दण्डाधिकारी की ड्यूटी मदीना मस्जिद, रोशन नगर कटनी, खिरहनी मस्जिद, बिरहनी रेलवे फाटक के पास ड्यूटी लगाई गई है।

जबकि आकाश दीप नामदेव अतिरिक्त तहसीलदार कटनी एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी मुख्य रेल्वे स्टेशन कटनी एवं अमीरगंज मस्जिद कटनी में अतुलेश सिंह नायब तहसीलदार पहाडी एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी हुसैनी मस्जिद, लमतरा कटनी एवं गौरव पाण्डेय तहसीलदार कटनी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी पीर बाबा मस्जिद में लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button