KKK NEWS मध्यप्रदेश के हरदा जिले में एक पटाखा फ़ैक्ट्री में आग लगने से करीब 14 से अधिक लोगों की मौत और 170 से अधिक लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।
कलयुग की कलम से राकेश यादव
मध्यप्रदेश के हरदा जिले में एक पटाखा फ़ैक्ट्री में आग लगने से करीब 14 से अधिक लोगों की मौत और 170 से अधिक लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के शासकीय हमीदिया अस्पताल के इमरजेंसी विभाग और ICU पहुंचकर, हरदा हादसे में घायल हुए नागरिकों से मुलाकात की तथा उनकी कुशलक्षेम पूछी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चिकित्सा विशेषज्ञों से किए जा रहे इलाज की जानकारी प्राप्त कर घायलों के समुचित उपचार करने के निर्देश दिए।

इस दौरान स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भी उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार मौत की फैक्ट्री के पास तीन माह से नहीं था लाइसेंस 100 मीटर दूर तक गिरे लोगों के क्षत विक्षत अंग फैक्ट्री में रोजाना करीब 300 कर्मचारी काम करते हैं विस्फोट के समय काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या अभी साफ नहीं है बताते हैं तलगरा में बारूद भरा था छत पर सुतली बम बनाए जा रहे थे यही बारूद सुखाया जाता है छत पर जाने वाली सीढ़ी कम जगह से बनी है ब्लास्ट होने से छत धस गई और लोग उसमें फंस गए
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने जांच के लिए समिति बनाई है समिति की रिपोर्ट पर दोषियों पर कार्यवाही होगी मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है घायलों की भी आर्थिक मदद की जाएगी नर्मदा पुरम और भोपाल सहित अन्य अस्पतालों में इलाज की पूरी इंतजाम किए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता राशि देने की बात कही है




