Blog

KKK NEWS जिला कटनी उमरिया पान थाना डायल हंड्रेड 36 घंटे के भीतर भी पीड़िता के पास नहीं पहुंच पाई दर-दर भटक रहे पीड़ित

कलयुग की कलम से राकेश यादव

जिला कटनी उमरिया पान थाना डायल हंड्रेड 36 घंटे के भीतर भी पीड़िता के पास नहीं पहुंच पाई दर-दर भटक रहे पीड़ित

ढीमरखेड़ा उमरिया पान-पीड़ित तनकू वल्द विश्राम कोल ग्राम कुदवारी निवासी जोक उमरिया पान से कछारगांव के बीच नहर के किनारे महनेर के पुल के पास महनेर निवासी भूरा कुमार के खेत में तकाई काम अपने बीवी बच्चों के साथ करता है बुधवार सुबह 12:00 बजे तनकू पत्नी बेटी बाई के साथ खेत में पानी लग रहा था और उसका बालक 11 वर्ष एक नग बकरी को लेकर वहीं नहर के किनारे चरा रहा था तभी दो व्यक्ति कछारगांव की ओर से नहर के किनारे तीन चक्के के ऑटो में आए और बालक को अकेला देखकर उसके हाथ पीछे को कर मुंह को दबाकर वह बालक से बकरी को छीन कर ऑटो में डालकर फरार हो गए 11 वर्षीय बालक इतने में घबराकर बेहोश हो गया तभी थोड़ी देर में वहां से राहगीर लोग निकले उन्होंने बालक को देखकर पानी से मुंह धुले तो बालक उठा और राहगीरों से अपनी आप बीती बताइ और अपने माता-पिता को खेत से बुलाकर पूरा घटनाक्रम बताया बालक के माता-पिता शाम में करीब सात बजे उमरिया पान थाना पहुंचे थाना में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आपबीती बताने पर सादे कागज में एक आवेदन ले लिया और कहा कि आप लोग जाओ हम सुबह मौका मुआईना करने के लिए पहुंचते हैं इतना सुनकर पीड़ित लोग वहां से वापस आ गए फिर दूसरे दिन 12:00 से 1:00 बजे तक इंतजार करते रहे पुलिस नहीं पहुंची तो फिर पीड़ित थाना पहुंचे तो थाना में बैठे आला अधिकारियों ने पीड़ित से कहा कि आप फिर वही चलो और जाकर 100 नंबर डायल करना गरीब सहमा आदमी यह बात सुनकर फिर वापस आकर 100 डायल को फोन किया 100 नंबर लगाने के बाद पुलिस कर्मियों ने कहा कि हम अभी 15-20 मिनट में पहुंच रहे हैं लेकिन आज तीसरा दिन हो गया अभी 36 घंटे के बाद भी 100 नंबर के अधिकारियों ने पहुंचने में रुचि नहीं दिखाई

विवस होकर पीड़ित ने अपनी बात मीडिया के सामने बताई पीड़ित ने बताया कि 3 दिन से भटक रहे हैं पुलिस वाले ध्यान नहीं दे रहे हैं पीड़ित ने बताया कि जानकारी लगी है कछारगांव में बबलू भाई जान के यहां से उसका साला जो की जबलपुर निवासी है एक बकरा लेकर ऑटो में आया था वही व्यक्ति बकरी छीन कर ले गया है पीड़ित बबलू भाई जान के घर जाकर यह जानकारी ली है

Related Articles

Back to top button