मध्यप्रदेशस्पोर्ट्स

पकरिया पचपेढी ग्राउंड मेंअध्यक्ष कप टेनिस बॉल प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

पकरिया पचपेढी ग्राउंड मेंअध्यक्ष कप टेनिस बॉल प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 

कलयुग की कलम उमरिया पान-समीपी ग्राम पकरिया (पचपेढ़ी) में आगामी 15 जनवरी से अध्यक्ष कप सीजन-3 के तत्वधान में ढीमरखेड़ा तहसील की सर्वश्रेष्ठ टेनिस बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। टेनिस बॉल प्रतियोगिता में विजयी टीम को 35,001 रूपये की राशि तथा उपविजेता को 15,001 की राशि प्रदान की जायेगी। संचालन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये 1500 रूपये की एंट्री फीस निर्धारित की गई है। संचालन समिति के द्वारा प्रतियोगिता के लिये कुछ शर्तों का निर्धारण किया गया है जो इस प्रकार है:- टीम के सभी खिलाड़ी केवल तहसील ढीमरखेड़ा के होंगे, एक खिलाड़ी केवल एक ही टीम से खेला जायेगा, इस टूनामेंट में केवल 16 टीम ही भाग ले सकती है, मैच केवल निविया बाल से खेला जायेगा, किसी भी सक या उल्लघंन के आधार पर अन्य टीमों के अनुसार पहचान पत्र, आधारा दोनों होना अनिवार्य है। किसी भी खिलाड़ी के मतभेद होने पर उसके टूनामेंट में भाग लेने का निर्णय समिति करेगी, प्रत्येक मैंच में मैन आॅफ द एवं बैस्ट फिल्डर आवार्ड दिया जायेगा। प्रतियोगिता का आयोजन ढीमरखेड़ा जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे के संरक्षण में किया जा रहा है। संचालन समिति आकाश दुबे, विवेक रिंकू मिश्रा, आशीष मिश्रा, अंनतराम गर्ग, शरद पटेल, वीरेन्द्र पटेल, सत्येन्द्र पटेल सहित आदि के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिता में पहुंचने की अपील की गई है।

Related Articles

Back to top button