प्रशासनमध्यप्रदेश

संभागायुक्त श्री वर्मा ने की राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की समीक्षा जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में बढ़े 7 हजार 623 मतदाता, निर्वाचक नामावली का हुआ अंतिम प्रकाशन राजनैतिक दलों को दी गई मतदाता सूची

कलयुग की कलम से राकेश यादव

संभागायुक्त श्री वर्मा ने की राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की समीक्षा जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में बढ़े 7 हजार 623 मतदाता, निर्वाचक नामावली का हुआ अंतिम प्रकाशन राजनैतिक दलों को दी गई मतदाता सूची

कलयुग की कलम कटनी-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के पश्चात सोमवार 6 जनवरी को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन जिला निर्वाचन कार्यालय सहित सभी मतदान केन्द्रों में किया गया। संभागायुक्त एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त रोल प्रेक्षक श्री अभय वर्मा नें सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की मौजूदगी मे मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध मे चर्चा की।

इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन, वन मंडल अधिकारी श्री गौरव शर्मा, जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत और अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते सहित सभी अनुविभागों के एस.डीएम सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके पहले फोटो निर्वाचन नामावली की प्रति भी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रदान की गई।

इस दौरान संभागायुक्त ने कटनी जिले की अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची की सराहना करते हुए कहा कि इसमे भारत निर्वाचन आयोग के तय मानकों और मापदंडों के अनुरूप सभी पहलुओं को उत्कृष्ट तरीके से शामिल किया गया है। संभागायुक्त श्री वर्मा ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोडनें और काटने की सत्त प्रक्रिया होती है, जो निरंतर चलती रहती है। इस मौके पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने भी फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के जिले मे व्यवस्थित स्वरूप में संचालित होने पर खुशी जाहिर की।

7 हजार 623 मतदाता बढ़े

संभागायुक्त श्री वर्मा को बैठक में बताया गया कि सोमवार को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद अब जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 9 लाख 98 हजार 680 हो गई है। जिसमे पुरूष मतदाता 5 लाख 9 हजार 641, महिला मतदाता 4 लाख 89 हजार 20 तथा अन्य मतदाता 19 है। जबकि 29 अक्टूबर 2024 की स्थिति में जिले मे कुल मतदाताओं की संख्या 9 लाख 91 हजार 57 थी। जिसमें 5 लाख 6 हजार 813 पुरूष, 4 लाख 84 हजार 222 महिला एवं 22 अन्य मतदाता शामिल थे। इस प्रकार सोमवार 6 जनवरी की स्थिति मे जिले में 7 हजार 623 मतदाताओं की बढोत्तरी दर्ज की गई है।

21 हजार 782 है 18-19 आयु वर्ष के नवीन मतदाता

जिले मे मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद 18 से 19 आयु वर्ग के नवीन मतदाताओं की संख्या 21 हजार 782 है। जिसमें बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के 6 हजार 928, विजयराघवगढ़ के 5 हजार 555 और मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के 4 हजार 19 एवं बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के 5 हजार 280 मतदाता शामिल है। जिले में कुल 668 सर्विस वोटर है। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर कुल 1168 मतदान केन्द्र है। जिसमे से बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में 302 मतदान केन्द्र, विजयराघवगढ़ में 280 मतदान केन्द्र , मुडवारा विधानसभा क्षेत्र में 291 मतदान केन्द्र और बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र में 295 मतदान केन्द्र होने की जानकारी दी गई। बैठक मे बताया गया कि जिले का जेंडर रेशियों 955 और ईपी रेशियो 63 है।

Related Articles

Back to top button