प्रशासनमध्यप्रदेश

कलेक्टर श्री यादव ने समय-सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाइन व जनसुनवाई के मामलों की, की समीक्षा नये वर्ष मे टास्क निर्धारित कर दोगुनी ऊर्जा से करें कर्तव्यों का निर्वहन शिकायतों व समस्याओं के निराकरण में मानवीय पहलुओं के साथ-साथ संवेदनशीलता बरतें अधिकारी दो अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय जांच, सहित दो को नोटिस जारी करने एवं एक अधिकारी के प्रभार में परिवर्तन करने के दिए निर्देश

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्टर श्री यादव ने समय-सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाइन व जनसुनवाई के मामलों की, की समीक्षा नये वर्ष मे टास्क निर्धारित कर दोगुनी ऊर्जा से करें कर्तव्यों का निर्वहन शिकायतों व समस्याओं के निराकरण में मानवीय पहलुओं के साथ-साथ संवेदनशीलता बरतें अधिकारी दो अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय जांच, सहित दो को नोटिस जारी करने एवं एक अधिकारी के प्रभार में परिवर्तन करने के दिए निर्देश

कलयुग की कलम कटनी-कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव नें नये वर्ष की पहली टी.एल बैठक मे अधिकारियों को नये टास्क के साथ अपनी प्राथमिकता निर्धारित करते हुए दोगुनी उर्जा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि आमजन से जुड़ी समस्याओं और शिकायतों के निराकरण के मामले मे सुस्त और ढुलमुल रवैया स्वीकार नहीं किया जायेगा। अधिकारी आम जनों से जुड़ी शिकायतों व समस्याओं के मानवीय पहलुओं को गौर करते हुए उनके निराकरण के प्रति संवेदनशील बनें। कलेक्टर श्री यादव ने यह बात सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में सी.एम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के निराकरण और जनसुनवाई में प्राप्त समस्याओं और शिकायतों के आवेदनों के निपटारे की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, सीईओ जिला पंचायत शिशिर गेमावत, वन मंडलाधिकारी गौरव शर्मा, अपर कलेक्टर साधना परस्ते की मौजूदगी रही ।

पांच अधिकारियों पर कार्यवाही करने दिए निर्देश

सी.एम हेल्पलाइन की विभागवार ग्रेडिंग की समीक्षा के दौरान उद्यानिकी विभाग और जिला शिक्षा कार्यालय की खराब ग्रेडिंग पर गहन नाराजगी व्यक्त की जाकर शिकायतों का समय पर निराकरण नहीं किये जाने पर उद्यानिकी विभाग के संत कुमार त्रिपाठी और जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह की विभागीय जांच संस्थित करने के निर्देश दिए। वहीं टी.बी उन्मूलन कार्यक्रम में खराब प्रदर्शन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.के.अठ्या सहित सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही टी.बी अधिकारी डॉ शैलेन्द्र दीवान के लचरपूर्ण कार्यप्रणाली पर इनका प्रभार किसी अन्य डॉक्टर को प्रदान करने के निर्देश दिए।  

गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा

कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि जिले में पूरे हर्षाेल्लास और गरिमामय स्वरूप में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। इसके लिए हर स्तर पर सभी जरूरी तैयारियां व इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। कलेक्टर श्री यादव ने गणतंत्र दिवस के अवसर में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु समिति का गठन कर निर्णायक मंडल नियुक्ति करें तथा आयोजित कार्यक्रमों में कॉलेज के छात्रों की सहभागिता को सुनिश्चित करें। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित की जाने वाली झाकियों की तैयारियां करने तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने हेतु एक प्रारूप तैयार कर प्रशस्ति पत्र दिये जाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री प्रमोद चतुर्वेदी ने गणतंत्र दिवस के आयोजन स्थल, ध्वजारोहण समय एवं आयोजन के विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी । डिप्टी कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने बताया कि गणतंत्र दिवस का आयोजन झिंझरी पुलिस लाईन में किया जाता है। जिसमें स्थल की साफ, सफाई, घ्वजारोहण, मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शाल श्रीफल वितरण, मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन की प्रति, प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र, नगर गौरव सम्मान, बैरिकेडिंग व्यवस्था, प्राथमिक उपचार, परेड, झांकियां, गुब्बारे, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की विभिन्न विभागों के माध्यम से की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित व्यवस्थाओं की आवश्यक तैयारियों को निर्धारित समय पर पूर्ण कराने के निर्देश प्रदान किए गए।

बैठक के दौरान जिला एवं जनपद स्तरीय जनसुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदनों पर विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की जाकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की जाकर प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए। जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविरों में प्राप्त आवेदनों पर शीघ्रता से कार्यवाही करने के अलावा पीएम जन मन अभियान के आधार पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत जिले के जनजातीय वर्ग के ग्रामों में 18 विभागों एवं मंत्रालयों की 25 योजनाओं एवं गतिविधियों तथा अधोसंरचनात्मक सुविधाएं मुहैया करानें हेतु की गई सेचुरेशन की कार्यवाही की जानकारी उपलब्ध करानें के निर्देश संबंधित विभाग प्रमुखों एवं नोडल अधिकारियों को दिए।

बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, निधि सिंह गोहल, ज्योति लिल्हारे, डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी, विजयराघवगढ़, बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा, उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही। 

Related Articles

Back to top button