प्रशासनमध्यप्रदेश

कलेक्‍ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में सुनीं 148 आवेदकों की समस्याएं, संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित निराकरण के दिये निर्देश। 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्‍ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में सुनीं 148 आवेदकों की समस्याएं, संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित निराकरण के दिये निर्देश।

कलयुग की कलम कटनी – कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर ने 148 आवेदकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

इस दौरान अपर कलेक्‍टर श्री नीलांबर मिश्रा, संयुक्‍त कलेक्‍टर जितेन्‍द्र पटेल, एसडीएम कटनी श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर विंकी सिंहमारे उइके सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहें।

*गरीबी रेखा में नाम जुड़वायें*

जनसुनवाई के दौरान कटनी के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड निवासी सुनील कुमार चौधरी ने आवेदन देते हुए बताया कि पहले मुझे खाद्यान्‍न योजना का लाभ मिल रहा था। परंतु, मेरा परिवार अलग होने तथा अलग राशन कार्ड बनवाने के बाद मुझे अब राशन नहीं मिल रहा है। मैं मजदूरी करके जीवन यापन करता हूँ। मेरा नाम पुन: गरीबी रेखा में दर्ज किया जाये ताकि मेरे परिवार का भरण-पोषण हो सकें। इस पर एसडीएम कटनी को पात्रतानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये।

*बिजली बिल संशोधित करवायें*

ग्राम खडौली तहसील कटनी निवासी भारत गौंड ने बताया कि मेरे घरेलू विद्युत कनेक्‍शन पर कम बिजली खपत के बावजूद पिछले दो-तीन माह से अत्‍यधिक बिल आ रहा है। मैं मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता हूँ और अत्‍यधिक बिल जमा करने में असमर्थ हूँ। मेरा बिल खपत के अनुसार संशोधित किया जायें। इस पर बिजली विभाग को आवश्‍यक कार्यवाही कर शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए गए।

*पीएम किसान एवं पीएम आवास योजना का लाभ दिलायें*

जन सुनवाई के दौरान ग्राम बरहटा तहसील विजयराघगढ़ निवासी अजय कुमार गुप्‍ता ने बताया कि ग्राम बरहटा एवं ग्राम सिनगौड़ी में मेरी जमीन स्थित है। मेरी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मैं खेती नहीं कर पा रहा हूँ। मेरे पास व्‍यवसाय की कोई व्‍यवस्‍था नहीं है। मुझे पीएम किसान सम्‍मान निधि एवं पीएम आवास योजना का लाभ दिलायें। इस पर विजयराघवगढ़ के तहसीलदार एवं जनपद पंचायत सीईओ को पात्रतानुसार इन योजनाओं के लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए।

*अवैध शराब बिक्री पर रोक लगायें*

जनसुनवाई के दौरान ग्राम निटरी निवासी कमला और सुनीता ने आवेदन देते हुये कहा कि गांव मे संतोष बर्मन, जवाहर बर्मन एवं संजू सिंह के द्वारा खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है। यहाँ से पास में ही स्थित स्‍कूल की छात्रायें गुजरती है एवं छोटे बच्‍चों पर भी इसका गलत असर हो रहा है। इसलिए अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाई जायें। इस पर जिला आबकारी अधिकारी को आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

Related Articles

Back to top button