कटनी- कटनी जिले के उमरियापान थाना क्षेत्र के भनपुरा नहर के पास सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 25 वर्षीय युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई। थाना स्लीमनाबाद अन्तर्गत ग्राम सिहुडी निवासी राहुल उर्फ वैभव त्रिपाठी पिता ललित त्रिपाठी (25) की भनपुरा नहर में डूबने से दोपहर मौत हो गई है।
टीआइ दिनेश तिवारी ने बताया कि वैभव त्रिपाठी मोटरसाइकिल से नहर तक पहुंचा और अचानक नहर में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। भारी मशक्कत के बाद युवक का शव नहर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई कर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक मानसिक रूप से परेशान रहता था, फिरहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।