सिहोर- मध्य प्रदेश के बुधनी में टाइगर का मूवमेंट देखने को मिला है। जंगलों से सटे खेत में टहलते हुए यहां पर टाइगर को देखा गया है। अब एक बार फिर टाइगर मूवमेंट का वीडियो सामने आया है लेकिन इस बार बाघ और इंसान का सामना हो गया। दरअसल एक युवक अपने खेत जा रहा था इसी दौरान उसकी नजर जंगल में बाघ पर पड़ी। बाघ को देखकर युवक तुरंत एक पेड़ पर चढ़ गया और इसी दौरान बाघ ने भी युवक को देख लिया और उसकी तरफ अटैक करने के लिए दौड़ा लेकिन युवक पर पेड़ पर ऊंचाई पर चढ़ गया था जिससे उसकी जान बच गई। जिस वक्त ये पूरी घटना हुई कुछ दूरी पर कोई दूसरा शख्स भी मौजूद था जिसने मोबाइल में पूरी घटना कैद की है।