कटनी- उमरियापान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचपेढ़ी में नरसिंह कुटि के पास बने कुएं में मिला अज्ञात युवक का शव निकला देवरी-मंगेला के ग्राम मंगेला निवासी शव की शिनाख्त उसके भाई अर्जुन गोटिया ने की है। भाई ने बताया कि मृतक करण पिता स्व. नरेश गोटिया उम्र 20 वर्ष जो कि 26 अक्टूबर को उमरियापान दशहरा देखने कहकर घर से निकला था। जो कि आज दिनांक तक नहीं लौटा था। वही एएसआई भगत मार्को ने बताया कि मृतक की पहचान होने के बाद शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। व मृतक के शरीर में कोई घाव व निशान भी नहीं पाएं गए हैं आगे की जांच जारी है।