प्रशासन

चुनाव के ठीक दो दिन पहले कटनी जिले की ढीमरखेड़ा पुलिस ने पकड़ा शराब का जखीरा, दो तस्कर कार सहित धराए

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटनी- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव क मतदान के चलते बुधवार शाम 6 बजे से प्रदेशभर की सभी शराब दुकानें बंद कर दी गई हैं। ये दुकानें कल यानी गुरुवार को पूरे दिन और शुक्रवार शाम तक बंद रहेंगी। ऐसे में मध्य प्रदेश पुलिस शराब तस्करी को लेकर अलर्ट मोड पर है और शराब की तस्करी पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने कटनी जिले के ढीमरखेड़ा में दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से देशी शराब का जखीरा जब्त किया है। पुलिस ने उस कार को भी जब्त किया है, जिससे आरोपी शराब की तस्करी कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि ढीमरखेड़ा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार में अवैध देशी शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर बांध मोड के पास एक संदिग्ध कार को रोका। तलाशी लेने पर कार के भीतर से देशी शराब के 46 पेटियां मिली। हालांकि, पूछताछ में अबतक आरोपियों ने ये कबूल नहीं किया है कि वो इस शराब को कहां खपाने ले जा रहे थे।

आरोपियों को कोर्ट ने भेजा जेल

पुलिस ने दोनों आरोपी तस्करों को गिरफ्चार कर संबंधित शराब के जखीरे को जब्त कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों का नाम सोनू पटेल और अमित साहू बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button