Blog

कटनी जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर मतदाता जागरूकता को लेकर जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा सीईओ ने बिरासन देवी मंदिर पहुंच कर श्रद्धालु भक्तों को मतदान हेतु किया प्रेरित

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- 17 नवंबर 2023 को विधानसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत के निर्देश पर अनवरत रूप से गतिविधियां और प्रयास जारी है। विकासखंड ढीमरखेड़ा के सीईओ यजुवेंद्र कोरी ने ग्राम पंचायत कचनारी स्थित बिरासनी माता के मंदिर पहुंच दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी दौरान जनपद पंचायत के सीईओ श्री कोरी ने मंदिर आए हुए श्रद्धालु भक्तों से 17 नवंबर को होने वाले निर्वाचन में मताधिकार के उपयोग करने के संबंध में संवाद कर मतदान करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने संवाद करते हुए कहा कि लोकतंत्र के सशक्तिकरण एवं सुयोग्य प्रतिनिधि के चुनाव हेतु अपने-अपने एक मत की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए आप सभी लोग सारे काम छोड़कर मतदान करें और अपने आसपास के इष्ट मित्रों और परिजनों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें। सीईओ ने ग्रामीणों को मतदाता शपथ भी दिलाई। उपस्थित सभी लोगों ने 17 नवंबर को मतदान करने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button