मंडला- मंडला के नैनपुर कोर्ट से दो आरोपी 4 पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए। दोनों आरोपियों को पुलिसकर्मी कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आए थे और पेशी के बाद ले जाते समय आरोपियों ने टॉयलेट जाने की बात कही और पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकले। आरोपियों के भागने की खबर लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और इलाके की नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरु की गई। वहीं दूसरी तरफ लापरवाही बरतने वाले चारों पुलिसकर्मियों को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है।
कोर्ट से भागे दो आरोपी
जानकारी के मुताबिक धारा 376 पास्को एक्ट के अपराध में संलिप्त दो आरोपी बालकिशन तेकाम निवासी बीजेगांव एवं नंद किशोर सैयाम निवासी पिंडरई को मंडला जेल से पुलिस वेन में नैनपुर अपर जिला सत्र न्यायालय 4 पुलिस कर्मियों के साथ लाया गया था। पेशी के बाद बाहर निकलते ही आरोपियों ने टॉयलेट जाने की बात पुलिसकर्मियों से कही और मौका पाते ही फरार हो गए। जब तक पुलिस जवानों को कुछ समझ आ पाता आरोपी उनकी पहुंच से काफी दूर जा चुके थे।
एसपी रजत सकलेचा ने बताया है कि पेशी के लिए लाए गए दो पॉक्सो एक्ट के आरोपी कोर्ट परिसर से फरार हुए हैं जिन्हें पकड़ने के लिए 5 टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि लापरवाही बरतने पर 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।