Blog

कटनी जिले के रोज़गार सहायक संघ के जिला अध्यक्ष ने जिला पंचायत सीईओ को अनेकों समस्याओं से अवगत कराते हुए सौंपा ज्ञापन

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

ढीमरखेड़ा – कटनी जिला रोज़गार सहायक संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी ने जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपकर रोज़गार सहायको की समस्याओं से अवगत कराया। लिहाज़ा जैसे ही रोज़गार सहायको के उत्पीड़न की बात जिला अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी के कानों तक पहुंची तो हुंकार भरते हुए जिला पंचायत सीईओ तक पहुंच गए और रोज़गार सहायको को कह दिया कि चिंता ना करे पूरे जिले के रोज़गार सहायको की कमान मेरे ऊपर हैं तो में किसी के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा। मेरे ऊपर विश्वास करते हुएं यह कमान मेरे को संभालने का मौका मिला हैं तो मेरी भी जिम्मेदारी हैं कि रोजगार सहायको को मेरा संरक्षण प्राप्त हो। जिला सीईओ को रोजगार सहायको की समस्याओं को अवगत कराते हुए बताया कि स्थानीय स्तर पर रोजगार सहायको के साथ अगर मार-पीट होती हैं तो सरकारी कर्मचारियों के बराबर का दर्जा और अपराधियों को सक्त सजा ताकि कर्मचारियों से कोई अभद्रता पूर्वक बात ना कर सके। आयुष्मान कार्ड सूची के आधार पर बन चुके हैं जिसमें रोजगार सहायको को आयुष्मान के लिए प्रताड़ित ना किया जाए जहां सचिव नही हैं वहा रोजगार सहायको को वित्तीय प्रभार दिया जाए। स्वेच्छा-अनुसार जो रोजगार सहायक एक पंचायत से दूसरी पंचायत में स्थानांतरण चाहते हैं उनका स्थानांतरण की नीति को लागू किया जाए। अन्य मुद्दों पर जिला पंचायत सीईओ पर प्रकाश डाला जिसमें जिला पंचायत सीईओ के द्वारा आश्वासन मिला कि जल्द से जल्द रोजगार सहायको की समस्या का निराकरण किया जायेगा।
ज्ञापन देने में सुनील दाहिया, सत्यनारायण दुबे, अजय त्रिपाठी, अजय पाल यादव, मयंक चौरसिया, रजा खान, रविंद्र तिवारी, दीपक दुबे, संतोष पटैल, मनोज तिवारी, अमित खरे, देवराज, केशव यादव, सद्दाम खान, मनोज शुक्ला, अभिषेक त्रिपाठी, संजीव बाजपेयी, कंधी पटैल, अनिल कुशवाहा, विजय हल्दकार, हरिशंकर, दीप गौतम, मनोज राय, मनोज पाल, मनोज पटैल एवं समस्त रोजगार सहायको की रही उपस्थिती।

Related Articles

Back to top button