जिले मे सम्मानित की गई लखपति दीदियां 5000 से अधिक दीदियों को किया गया सम्मानित कार्यक्रम सह सम्मान पत्र वितरण कार्यक्रम
कलयुग की कलम से राकेश यादव
जिले मे सम्मानित की गई लखपति दीदियां 5000 से अधिक दीदियों को किया गया सम्मानित कार्यक्रम सह सम्मान पत्र वितरण कार्यक्रम
कलयुग की कलम कटनी– कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत रविवार को जिले के सभी विकास खंडों में संकुल स्तरीय संगठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के महाराष्ट्र के जलगांव में आयोजित संवाद कार्यक्रम का जिले में वेब लिंक एवं यू ट्यूब चैनल के माध्यम से सीधा संबोधन को लोगों ने देखा एवं सुना।


इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि एक लखपति दीदी पूरा परिवार सम्भाल रही हैं जिससे उसका मान सम्मान बढा हैं। वह अब अपने अधिकारों के बारे में जानती हैं अपने परिवार का निर्णय स्वयं लेती हैं।देश में पिछले दो महीने में 11 लाख नई लखपति दीदी बनी हैं ।भारत की मातृ शक्ति ने हमेशा समाज को बनाने में योगदान दिया हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिशिर गेमावत के मार्गदर्शन मे शबाना बेगम जिला परियोजना प्रबंधक मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा बताया गया कि राज्य से प्राप्त 5000 ल्रक्ष्य के विरूद्व जिले में 5 हजार 600 लखपति दीदी तैयार की गई हैं। जो कि विभिन्न आजीविका गतिविधियो से जुडकर एक लाख से अधिक की आय अर्जित कर रही है।
कार्यक्रम के दौरान 5 हजार लखपति दीदियों को सम्मान पत्र देकर उन्हे सम्मानित किया गया इसके अतिरिक्त लखपति दीदी सीआरपी, जिन्होने विभिन्न आजीविका गतिविधि से जोड़ते हुए समूह के सदस्यों की वार्षिक आय 1 लाख से अधिक करने में सहयोग किया हैं। ऐसी 150 दीदियों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया हैं।
कार्यक्रम के दौरान नकद साख सीमा के रूप मे बडवारा विकासखण्ड से 42 समूहों को 109 लाख रुपए, बहोरीबंद विकासखंड से 65 समूहों को 243 लाख रुपए, ढीमरखेड़ा विकासखण्ड से 44 समूहो को 159 लाख रुपए, कटनी विकासखण्ड से 28 समूहों को 107 लाख रुपए, रीठी विकासखंड से 42 समूहों को 102 लाख रुपए एवं विजयराघवगढ़ विकासखंड से 26 समूहों को 99 लाख रुपए को मिलाकर कार्यक्रम में जिले के कुल 247 स्व सहायता समूहों को 819 लाख रुपए की नगद साख सीमा जारी हुई है।
कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त, जिला स्तरीय स्टाफ एवं समस्त विकासखंड स्तरीय स्टाफ, संकुल स्तरीय संगठन के पदाधिकारी लखपति दीदियां उपस्थित रहीं।




