ढीमरखेड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत अंतर्वेद मे 15 मई को होगा लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम कलेक्टर ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंच कर सुन रहें जनता की समस्यायें जनता के बीच पहुंच कर समस्याएं जानने और निराकरण की कलेक्टर श्री यादव की अभिनव पहल
कलयुग की कलम से राकेश यादव

ढीमरखेड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत अंतर्वेद मे 15 मई को होगा लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम कलेक्टर ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंच कर सुन रहें जनता की समस्यायें जनता के बीच पहुंच कर समस्याएं जानने और निराकरण की कलेक्टर श्री यादव की अभिनव पहल
कलयुग की कलम कटनी – विकासखंड ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत अंतर्वेद में गुरुवार 15 मई को शाम 4 बजे से आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव शिरकत करेंगे।
कलेक्टर श्री यादव जनता के बीच पहुंच कर, उनसे जनसंवाद कर, शिकायतों और उनकी स्थानीय समस्याओं को जानने की अभिनव और संवेदनशील पहल की है। बताते चलें कि लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में मिलने वाली समस्याओं और शिकायतों के हर आवेदनों पर हुई कार्रवाई की समय-सीमा बैठक में कलेक्टर श्री यादव स्वयं समीक्षा करते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित कर रखा है कि जनोन्मुखी और जवाबदेह प्रशासन के साथ जनसमस्याओं के निराकरण में पूरी संवेदनशीलता बरती जाए। समस्या लेकर यहां आने वाले सभी व्यक्ति निराकरण की उम्मीद से आते हैं, ऐसे में उनके दुःख -दर्द का नियमानुसार निपटारा करना अधिकारियों का नैतिक दायित्व है।
*यहां होगा लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम*
लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम गुरुवार 15 मई को ढीमरखेड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत अंतर्वेद के अलावा गुरुवार 22 मई को विकासखंड रीठी के ग्राम पंचायत मुहास में और गुरुवार 28 मई को विकासखंड कटनी के ग्राम पंचायत हीरापुर कौड़िया में होगा।
लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम के सभी आयोजन शाम 4 बजे से निर्धारित तिथि और स्थान पर होगा।




