KKK NEWS SP अभिजीत रंजन, ASP मनोज केडिया, RI श्रीमती संध्या राजपूत सहित कटनी पुलिस परिवार द्वारा प्रधान आरक्षक चालक राजेश शुक्ला के आकस्मिक निधन पर पुलिस लाइन कटनी में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
कलयुग की कलम से राकेश यादव

SP अभिजीत रंजन, ASP मनोज केडिया, RI श्रीमती संध्या राजपूत सहित कटनी पुलिस परिवार द्वारा प्रधान आरक्षक चालक राजेश शुक्ला के आकस्मिक निधन पर पुलिस लाइन कटनी में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की।
मध्य प्रदेश कटनी-सड़क हादसे में घायल प्रधान आरक्षक की गुरुवार दोपहर जबलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई सूचना पर पुलिस ने मावले को जांच में लिया है तो वही प्रधान आरक्षक की मौत से पुलिस परिवार में शोक का माहौल रहा एसपी अभिजीत कुमार रंजन सहित अन्य अधिकारियों व स्टाफ ने श्रद्धांजलि अर्पित की
जानकारी के अनुसार एएसी के वाहन चालक राजेश शुक्ला पुलिस लाइन झिंझरी में रह रहे थे एक मकान ग्राम कच्छगवा में भी बना है परीवा को रात दो पहिया वाहन से कच्छगवा से पुलिस लाइन लौट रहे थे साथ में एक स्वान को बैठाए हुए थे इसी दौरान रास्ते में तीन युवक बाइक से तेज रफ्तार जा रहे थे लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए राजेश शुक्ला को टक्कर मारते हुए भाग निकले इसमें उनके सिर सीने में गंभीर चोट आई थी अन्य राहगीरों ने सड़क पर तड़पता देख पुलिस को सूचना दी घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
हालत गंभीर होने पर गहन उपचार के लिए जबलपुर रेफर किया गया प्रधान आरक्षक की गुरुवार दोपहर उपचार के दौरान मौत हो गई सव के कटनी पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया कटनी पुलिस परिवार द्वारा प्रधान आरक्षक चालक राजेश शुक्ला के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की राजेश शुक्ला का गह ग्राम जिला रीवा के ग्राम बिलारी पोस्टबबैया थाना सिमरिया है उनके परिवार में पत्नी एवं बच्चे हैं शुक्ला 1 दिसंबर 1987 को जिला छिंदवाड़ा आठवीं बटालियन से बतौर आरक्षक चालक के पद पर नियुक्त हुए थे