प्रशासन
KKK NEWS दीपदान से शहरवासियों को दिया मतदान का संदेश, 17 हजार दीपों से जगमगाया संतोषी माता मंदिर
कलयुग की कलम से राकेश यादव

दीपदान से शहरवासियों को दिया मतदान का संदेश, 17 हजार दीपों से जगमगाया संतोषी माता मंदिर का तालाब
मध्य प्रदेश-सतना विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरुक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से नगर निगम सतना द्वारा आज 11 नवंबर को 4 बजे संतोषी माता तालाब में स्विप संबंधी इलेक्शन कमीशन के लोगों का दीप प्रज्वलित कर चिन्नांकन किया गया। दीपदान से शहरवासियों को मतदान का संदेश दिया गया। इस अवसर पर संतोषी माता मंदिर में मतदान का संदेश देने एवं 17 नवंबर को होने वाले मतदान में सभी को सम्मिलित होने के लिए 17 हजार दीपक जलाए गए।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा, उप निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार, निगमायुक्त अभिषेक गहलोत व जिला पंचायत सीईओ डॉ. परीक्षित राव झाड़े सहित जिला व नगर निगम सतना के अधिकारी कर्मचारी और आम जन मौजूद रहे।