प्रशासन

कटनी कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक सहित CISF के जवानों ने किया स्लीमनाबाद में फ्लैग मार्च मतदाताओं को बिना डर और भय के निर्भीक होकर अपने पसंद के उम्मीदवार को मतदान करने का दिया संदेश 

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- पुलिस अधीक्षक श्रीमान अभिजीत कुमार रंजन और कलेक्टर श्रीमान अवि प्रसाद शनिवार शाम स्लीमनाबाद पहुंचकर फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया और मतदाताओं को बिना डर और भय के निर्भीक होकर अपने पसंद के उम्मीदवार को मतदान करने का संदेश दिया गुंडों और बदमाशों में डर और खौफ तथा आम जनता में सुरक्षा का भरोसा पैदा करने एसपी और कलेक्टर ने स्वयं गलियों में घूम कर लोगों से संवाद किया और मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया। फ्लैग मार्च के दौरान एसडीओपी श्री अखिलेश गौर, थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया, तहसीलदार , नायब तहसीलदार और CISF सेंट्रल पुलिस फोर्स हल्दिया कोलकत्ता बटालियन के जवान और पुलिस बल मौजूद रहा।

पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर ने फ्लैग मार्च के जरिए अपराधियों और असामाजिक तत्वों को साफ तौर पर आगाह किया कि यदि किसी ने किसी को भी मतदान करने से रोकने या किसी भी अन्य प्रकार की गड़बड़ी करने का दुस्साहस या चेष्टा की तो उसके मंसूबों को सख्ती से नाकाम करने जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शांतिपूर्ण मतदान में बाधक बनने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

फ्लैग मार्च स्लीमनाबाद से शुरू होकर स्लीमनाबाद बस्ती ,बहोरीबंद तिराहा, पान उमरिया तिहारा एवं स्लीमनाबाद के मुख्य मार्ग एवं ग्राम तेवरी बस्ती एवं छपरा बस्ती मे संकरी गलियों में दल-बल के साथ भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन और कलेक्टर ने स्थानीय जनो से संवाद कर उन्हें निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया ।

Related Articles

Back to top button