कटनी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कृषि उपज मंडी पहरूआ पहुॅचकर ई.व्ही.एम मशीनों के कमीशनिंग ई.वी.एम को मतदान के लिए तैयार करने के कार्य का किया निरीक्षण
कटनी – कटनी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने बुधवार को कृषि उपज मंडी पहरूआ पहुॅचकर ई.व्ही.एम मशीनों के कमीशनिंग ई.वी.एम को मतदान के लिए तैयार करने के कार्य का निरीक्षण किया। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी कमीशनिंग कार्य भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड के इंजीनियर्स की देखरेख में ई.वीएम मशीनों को मतदान हेतु तैयार किया जा रहा है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने यहां की गई व्यवस्थाओं का मुआयना किया।
कमीशनिंग का कार्य अभी निरंतर जारी है। इस दौरान राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, अभ्यर्थी और उनके अभिकर्ता मौजूद रहे। कमीशनिंग स्थल मे उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते , रिटर्निंग अधिकारी विजयराघवगढ़ महेश मंडलोई, रिटर्निंग अधिकारी मुड़वारा राकेश चौरसिया, रिटर्निंग अधिकारी बहोरीबंद प्रदीप मिश्रा एवं रिटर्निंग अधिकारी बड़वारा विंकी सिंहमारे उईके मौजूद रहे।