मध्यप्रदेश

जबलपुर क्राईम ब्रांच तथा थाना खमरिया पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते सटोरिए को दबोचा, 2 मोबाईल एवं नगद 10 हजार रूपये जप्त

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर- पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह द्वारा द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच को दृष्टिगत रखते हुये पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
थाना प्रभारी खमरिया श्री सतीष कुमार अंधवान ने बताया कि मंगलवार रात्रि में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सिगौद थाना पनागर निवासी मुकेश केवट घाना दुर्गा मंदिर के पीछे बैठकर लोगो को मोबाइल पर आईपीएल मैच में हारजीत पर रूपये पैसों का दाव लगवाकर सट्टा खिलवा रहा है सूचना पर थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुकेश केवट मोबाइल चलाते हुये दिखा एवं आसपास लोगो की भीड़ लगी हुयी थी पुलिस केा देखकर आसपास खड़े लोग गलियां से भाग गये, घेराबंदी एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम मुकेश केवट उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम सिगौद थाना पनागर बताया, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये मुकेश केवट के मोबाइल मे यूआरएल आईडी grandexch.com/adm का टेब जिसमे एडमिन लागिन आईडी Mjs3 खुला मिला उक्त वैवसाईट के पहले पेज में 29 यूजर की एंट्री पायी गयी उक्त यूजर के संबंध मे पूछताछ पर मुकेश केवट ने दिलीप कुकरेजा निवासी पनागर से फोन के माध्यम से आईडी लेकर यूजर्स की एंट्री करता है बताया एवं उक्त यूजर्स के जीत हार की एंट्री मोबाइल मे खुले स्क्रीन पर पाई गई तथा काईंस के माध्यम टाटा आईपीएल में खेले जाने वाले क्रिकेट मैच में हारजीत का दाव लगाया जाता है बताया, आरोपी की तलाशी लेने पर नगद 10 हजार रूपये मिले जो सट्टा से अर्जित करना बताया, आरोपी मुकेश केवट के कब्जे से एक वीवो कम्पनी का मोबाइल एंव रेडमी कम्पनी का टच स्क्रीन मोबाइल नगद 10 हजार रूपये, आधारकार्ड, 4 नग एटीएम कार्ड जप्त करते हुये धारा 4(क)सट्टा एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी दिलीप कुकरेजा की तलाश जारी है।
आरोपी को पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक विनोद पटैल, प्रधान आरक्षक अरूण तिवारी, महिला आरक्षक दर्शिता तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक शेषनारायण राय, प्रेमशंकर श्रीवास्तव, आरक्षक सतीष दुबे, प्रदीप तेकाम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button