मध्यप्रदेश
जबलपुर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर पुलिस ने नशीले इंजैक्शन के करोबार से जुड़े 3 आरोपियों के पास से 18360 नग नशीले इंजैक्शन किए जप्त
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
जबलपुर- पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री राजेश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर की टीम द्वारा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 17 कर्टूनों में रखे 18360 नग नशीले इंजैक्शन जप्त किये गये है।





