मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों के शीघ्र निराकरण पर फोकस जिला न्यायालय कटनी में बीमा कंपनियों व अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक
कलयुग की कलम से राकेश यादव

मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों के शीघ्र निराकरण पर फोकस जिला न्यायालय कटनी में बीमा कंपनियों व अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक
कलयुग की कलम कटनी – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर बुधवार दोपहर 2 बजे जिला न्यायालय कटनी के कॉन्फ्रेंस हॉल में मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों के राजीनामा आधारित निराकरण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन जिला न्यायाधीश श्री गोपेश गर्ग ने किया। यह बैठक प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
बैठक में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी एवं यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ताओं के साथ-साथ क्लेमेंट पक्ष के अधिवक्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान न्यायालय में लंबित मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों को आपसी सहमति से शीघ्र निपटाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। दोनों पक्षों ने अधिक से अधिक मामलों में राजीनामे की संभावनाओं पर सकारात्मक दृष्टिकोण व्यक्त किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड श्री सुमित शर्मा एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री हर्षित बिसेन भी बैठक में उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के मद्देनजर आमजन से आग्रह किया कि वे अपने लंबित मोटर दुर्घटना दावों का समाधान आपसी समझौते के माध्यम से कर लोक अदालत का लाभ उठाएं।
यह बैठक मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों के त्वरित, सरल और सुलभ न्याय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जिससे बड़ी संख्या में लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण की उम्मीद बढ़ी है।




