Blog

कटनी जिले के विजयराघवगढ़ में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रोड-शो के बाद चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर बरसीं

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अब बेहद कम वक्त बचा है। 17 नवंबर को मध्यप्रदेश में मतदान होना है। इससे पहले प्रदेश में चुनाव प्रचार चरम पर है और भाजपा ने अपनी पूरी ताकत मध्यप्रदेश में झोंक दी है। पीएम नरेन्द्र मोदी सहित तमाम केन्द्रीय मंत्री लगातार मध्यप्रदेश में चुनावी सभाएं कर रहे हैं इसी कड़ी में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कटनी के विजयराघवगढ़ में भाजपा प्रत्याशी संजय पाठक के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। रोड-शो के बाद स्मृति ईरानी ने चुनावी सभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

कांग्रेस पर बरसीं स्मृति ईरानी

कटनी के विजयराघवगढ़ के बरही में भाजपा प्रत्याशी संजय पाठक के पक्ष में रोड शो करने के बाद चुनावी सभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी कांग्रेस पर जमकर बरसीं उन्होंने कहा कि भाजपा ही आपके विकास के सपनों को साकार कर सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर असंभव को संभव कर दिखाया है, रही बात कांग्रेस की तो कांग्रेस पार्टी ने हमेशा बांटने का काम किया है, जब कांग्रेस सत्ता में थी तो हर तरफ देश की हालत दयनीय ही नजर आती थी। उन्होंने आगे कहा कि 500 साल की लड़ाई और इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला के मंदिर का निर्माण प्रधानमंत्री मोदी के कारण ही संभव हुआ है। कांग्रेस हमेशा भाजपा को तंज कसती थी की मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे तो कांग्रेस कान खोल कर सुन ले, मंदिर भी बन गया और तारीख भी निर्धारित हो गई है।

संजय पाठक ने कहा- ‘मैं नेता नहीं आपका बेटा हूं’

वहीं संजय पाठक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं विधायक या नेता बनकर नहीं हमेशा से आपका बेटा बनकर आपके सुख दुख में आपके साथ रहा हूं। आगे भी मैं आपके बेटे के तौर पर ही आपकी सेवा करता रहूंगा। इस दौरान केन्द्रीय स्मृति ईरानी ने जनता के अपार समर्थन को देखते हुए संजय पाठक को जीत की अग्रिम बधाई देते हुए मध्यप्रदेश में एक बार फिर भाजपा सरकार बनने का दावा भी किया ।

Related Articles

Back to top button