प्रशासन

ग्राम पंचायत गुड़ाकलां में जागरूकता रैली और सभा में कटनी जिला पंचायत के सीईओ ने नागरिकों, वृद्ध और युवा मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की करी अपील

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी – विधानसभा निर्वाचन 2023 में मताधिकार का शत प्रतिशत प्रयोग करने के लिए जन जागरूकता के मद्दे नजर जिले भर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविप्रसाद के निर्देश पर विविध प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को विकास खंड बडवारा के ग्राम गुडाकला में मतदाताओं को प्रेरित करने हेतु जन जागरूकता रैली और सभा का आयोजन किया गया। जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने ग्रामीणों, वृद्ध युवा मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने हेतु शत प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। सीईओ ने वृद्धों और पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं से मतदान को लेकर संवाद कर प्रेरित किया। नोडल अधिकारी स्वीप श्री गेमावत ने ग्रामीणों को मतदाता शपथ दिलाई तथा नागरिकों से विगत विधानसभा निर्वाचन के दौरान कम मतदान होने के संबंध में कारणों की जानकारी ली और ग्राम के दोनों मतदान केदो में न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं जैसे विद्युत आपूर्ति , पेयजल, दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैंप और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कटनी करेगा वोट की थीम पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान का संदेश दिया गया। आयोजित सभा कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की और मतदान करने का संकल्प लिया।

मतदाता पर्ची का घर-घर जाकर वितरण करने के निर्देश

जिला सीईओ श्री गेमावत ने बीएलओ को डोर टू डोर जाकर शत प्रतिशत मतदाता पर्चियां वितरित करने के निर्देश दिए। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सरपंच सुमित्रा विश्वकर्मा, स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक के के डेहरिया, चित्रा प्रभात, जनपद पंचायत के सीईओ के के पांडेय, स्वीप आइकॉन संचिता, बीआरसी मनोज गुप्ता एवं स्वीप टीम के अन्य सदस्यों, ग्रामीणनो ,छात्र छात्राओं और अन्य की मौजूदगी रही।

Related Articles

Back to top button