Blog

कटनी जिले के ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र अंतर्गत करौंदी बीट मे मृत मिला तेंदुआ, पोस्टमार्टम के बाद होगा मौत का खुलासा

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

उमरियापान- वन परिक्षेत्र ढीमरखेड़ा के करौंदी बीट अंतर्गत महनेर पहाड़ी के नीचे एक तेंदुआ मृत अवस्था में मिला। मृत तेंदुए की उम्र करीब तीन वर्ष की हैं। सूचना पर वन विभाग का अमला पहुंचा। भीड़ को अलग कर घटना स्थल को सील किया। वन विभाग का अमला देररात तक कार्रवाई में जुटा रहा। उमरियापान-ढीमरखेड़ा मुय मार्ग पर महनेर गांव के समीप हुई घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई।

ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि करौंदी बीट के राजस्व क्षेत्र महनेर पहाड़ी के नीचे एक तेंदुए की मौत होने की जानकारी गुरुवार शाम करीब चार बजे मिली। मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और संबंधित क्षेत्र को लाल फीते से सील किया। डीएफओ गौरव शर्मा को घटना की जानकारी दी। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि जबलपुर के बाद शहडोल डॉग स्क्वायड टीम से संपर्क किया गया, लेकिन टीम के बाहर होने पर सतना जिले से डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया हैं। देररात तक वन विभाग का अमला घटनास्थल पर तैनात रहा।

मौत पर आशंका-आशंका जताई जा रही है कि संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे मिले तेंदुए की मौत प्यास या बीमार होने के कारण हुई है। हालांकि वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि तेंदुए की मौत कैसे हुई है, पोस्टमार्टम के बाद इसका खुलासा होगा। मामले पर वन विभाग का अमला जांच में जुटा है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले करौंदी बीट अंतर्गत मडेरा तालाब में करीब डेढ़ वर्ष पूर्व 6 जुलाई 2023 को तीन वर्षीय मादा तेंदुआ मृत अवस्था में मिला था।

Related Articles

Back to top button