प्रशासन

यहां घर की नौकरानी के चक्कर में शातिर ठगों ने DIG साहब की पत्नी को ही लगा दिया चूना, पढ़े पूरी खबर

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

ग्वालियर- शातिर ठगों ने DIG की पत्नी को भी नहीं छोड़ा और उनसे भी बड़ी रकम ठग ली। मामला ग्वालियर का है जहां चंबल डीआईजी की पत्नी के साथ ठगी का मामला सामने आया है। डीआईजी की पत्नी से शातिर ठगों ने घरेलू मेड (नौकरानी) के नाम पर करीब 37 हजार रुपए की ठगी की है। जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है और पुलिस ने भी तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
घरेलू मेड के चक्कर में हुई ठगी
पूरा मामला शहर के कंपू थाना इलाके का है। जानकारी के मुताबिक चंबल डीआईजी कुमार सौरभ की पत्नी मेघा सिन्हा ने घरेलू मेड की रिक्वायरमेंट सुलेखा ऑनलाइन कंपनी पर दी थी। कंपनी के एजेंट न पांच महीने की सैलरी एडवांस में देने की बात कही। मेघा सिन्हा ने 37 हजार रुपए एडवांस में जमा कर दिए जिसके बाद एक घरेलू कामकाज के लिए नौकरानी भेजी गई जिसने एक दिन तो काम किया लेकिन अगले दिन वो फरार हो गई।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
एक दिन काम कर जब नौकरानी फरार हो गई तो डीआईजी की पत्नी मेघा सिन्हा ने नौकरानी के नाम पते पर पता कराया लेकिन वहां भी उसका पता नहीं चला। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। पुलिस कंपनी के उस एजेंट की भी तलाश कर रही है जिसने नौकरानी की सिफारिश की थी और एडवांस में सैलरी दिलवाई थी।

Related Articles

Back to top button