प्रशासनराजनीति

दिल्ली में सरकार के साथ हुई बैठक के बाद ट्रांसपोर्टर्स ने की हड़ताल खत्म, कल से सब पहले जैसा

Kalyug Ki Kalam Se Rameshwar Tripathi ki Report

भोपाल- देशभर में चल रही ट्रांसपोर्ट्स की हड़ताल खत्म हो गई है। दिल्ली में गृह मंत्रालय में हुई बैठक के बाद के अध्यक्ष अमृत लाल मदन ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया। हड़ताल खत्म होने के साथ ही ड्राइवर्स से काम पर लौटने की अपील की गई है। जिससे उम्मीद है कि कल यानी बुधवार से एक बार फिर पहले जैसी व्यवस्थाएं बन जाएंगी और जनजीवन सामान्य हो जाएगा।

गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक
दिल्ली में के प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि गृहमंत्री अमित शाह ने ये भरोसा दिलाया है कि हिट एंड रन का नया कानून फिलहाल लागू नहीं होगा। इसके लिए पहले ट्रांसपोर्टर्स से बातचीत की जाएगी और फिर कानून पर कोई निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान के अध्यक्ष अमृत लाल मदन ने ये भी कहा गृहमंत्री अमित शाह ट्रक ड्राइवर्स को देश के सोल्जर की तरह भी बताया है।
क्या है NEW HIT AND RUN LAW
बता दें कि हिट एंड रन केस (Hit And Run Law) को लेकर पहले से कानून है, लेकिन अब केंद्र सरकार नया कानून (New Hit And Run Law) लेकर आई थी। अभी तक हिट एंड रन में ड्राइवर की थाने से जमानत हो जाती है, साथ ही दो साल की सजा का प्रावधान भी है लेकिन अब इसमें वाहन चलाने वाले ड्राइवरों को अधिकतम 10 साल की सजा के साथ 7 लाख जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया था जिसके विरोध में देशभर में ट्रांसपोर्ट्स की हड़ताल दो दिन से चल रही थी जो अब खत्म हो गई है।

Related Articles

Back to top button