मध्यप्रदेश की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक लाड़ली बहना योजना अक्सर चर्चाओं में रहती है। इस बार 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को 29 वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। क्योंकि अक्टूबर महीने में लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।
कब आएंगे लाड़ली बहनों के खाते में पैसे
सीएम डॉ मोहन यादव 12 अक्टूबर को श्योपुर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान मेला ग्रांउड श्योपुर में आयोजित महिला सम्मेलन के माध्यम से प्रदेश की लाड़ली बहनाओं को लाड़ली बहना योजना की अक्टूबर 2025 की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न विकास निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को लाभ का वितरण भी करेंगे।
भाईदूज पर किया था 1500 देने का ऐलान
सीएम डॉ मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को भाईदूज से 1500 रुपए महीना देने का ऐलान किया था। साल 2028 तक बहनों के खाते में तीन हजार रुपए महीने आएंगे। ये हमारा संकल्प है। भाईदूज से आपके खाते में हर महीने 1500 सौ रुपए आएंगे। साल 2028 में तीन हजार रुपए ट्रांसफर करेंगे।